इस्लामाबाद।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में शारदा मंदिर गलियारे को भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए खोलने की अनुमति पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को दे दी।
जानकारी के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस गलियारे को खोलने के लिए प्रस्ताव भेजा है। पाक विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा,’करतारपुर के बाद हिंदुओं के लिए यह बड़ी खबर है। कुछ सरकारी अधिकारी इलाके का दौरा कर प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगे।’ शारदा मंदिर हिंदुओं का एक प्रसिद्ध मंदिर है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के राष्ट्रीय असेम्बली के सदस्य डॉ रमेश कुमार ने कहा, ‘पाकिस्तान ने शारदा मंदिर खोलने का फैसला किया है। मैं दो दिन में मंदिर की यात्रा पर जा रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री को इस संबंध में रिपोर्ट भेजूंगा। इस परियोजना पर चालू वर्ष में काम शुरू होगा।’यह मंदिर करीब पांच हजार वर्ष पुराना है और महाराजा अशोक के कार्यकाल में इसका निमार्ण हुआ था। मंदिर के निकट एक तालाब है जिसे ‘मादोमती’ के नाम से पुकारा जाता है और इसका जल हिंदू समुदाय के लिए कटासराज मंदिर के जल की तरह बहुत महत्व रखता है।