पाकिस्तान ने रोकी समझौता एक्सप्रेस रेल

अंतरराष्ट्रीय

लाहौर।
पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा रोक दी है।
यह ट्रेन लाहौर से सोमवार और गुरुवार को रवाना होती है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच मौजूदा तनाव के मद्देनजर समझौता एक्सप्रेस का परिचालन गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। सप्ताह में दो बार चलने वाली इस ट्रेन के जरिए लाहौर से 16 यात्रियों को रवाना होना था। मंत्रालय ने रेल सेवा बहाल करने के लिए कोई निश्चित तिथि बताए बिना कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा हालात में सुधार होते ही समझौता एक्सप्रेस का परिचालन बहाल किया जाएगा।
मंत्रालय के बयान से पहले रेलवे के प्रवक्ता ने सुबह कहा था कि भारत के लिए स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे रवाना होने वाली रेल सेवा रद्द हो गई। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि कराची से इस ट्रेन का सफर शुरू हुआ लेकिन अधिकारियों ने सेवा को निलंबित कर दिया जिसके कारण यह लाहौर रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई।
समझौता एक्सप्रेस में छह स्लीपर डिब्बे और एक एसी 3 टियर कोच है। इस रेल सेवा की शुरुआत शिमला समझौते के तहत 22 जुलाई 1976 को की गई थी। सूत्रों ने बताया कि इस रेल में आम तौर पर करीब 70 प्रतिशत सीटें भरी होती हैं लेकिन पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद से इसमें बड़ी गिरावट आई है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन रद्द होने के कारण लाहौर से भारत आने वाले कई यात्री लाहौर रेलवे स्टेशन में फंस गए हैं। वहीं भारत में पड़ने वाले अटारी में भी कई यात्री फंस गए हैं। लाहौर में फंसे यात्रियों को उम्मीद है कि भारत उनके लौटने के लिए जल्द उचित व्यवस्था कराएगा।
भारतीय रेलवे ने अभी तक समझौता एक्सप्रेस के मामले में कोई फैसला नहीं किया है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय पक्ष ने इस ट्रेन को अटारी से दिल्ली तक चलाए जाने या नहीं चलाए जाने के संबंध में अब तक कोई फैसला नहीं किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि हमें समझौता एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव के संबंध में प्रशासन से कोई निर्देश नहीं मिला है। इस संबंध में जो भी निर्देश मिलेगा उसका पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *