इस्लामाबाद।
पाकिस्तान में अब हवाई सफर करने वालों पर सख्ती कर दी है। सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए नई शर्त लगा दी है। जो शर्त पूरा नहीं करेगा वह घरेलू हवाई सफर भी नहीं कर पाएगा। मामला कोरोना से जुड़ा है। पाकिस्तान में रविवार को संक्रमितों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई। इसे देखते हुए पाक सरकार ने कोविड-19 टीके की खुराक नहीं लेने वालों की घरेलू हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) द्वारा लागू किया गया यह हवाई यात्रा प्रतिबंध एक अगस्त से प्रभावी होगा, जिसके दायरे में 18 साल से अधिक उम्र वाले यात्री आएंगे। एनसीओसी दस्तावेज के मुताबिक कि प्रतिबंध घरेलू हवाई यात्रा के लिए लागू रहेगा जबकि पाकिस्तान से विदेश जाने वाले यात्रियों और विदेश से पाकिस्तान आने वाले यात्रियों को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। इसमें कहा गया है कि आंशिक रूप से टीका लगवा चुके लोगों, विदेशी नागरिकों, विदेशों में टीकाकरण के दस्तावेजी सबूत पेश करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों और चिकित्सा स्थितियों वाले मरीजों को प्रतिबंध से छूट दी जाएगी।