मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश संरक्षक बने पद्मश्री प्रो. रवि कांत

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन एनएमओ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने की।


मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय की देखरेख में हुई नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन की कार्यकारिणी की बैठक में कुछ सदस्यों को विभिन्न पदों का दायित्व सौंपा गया। ऑर्गेनाइजेशन के विद्यार्थी प्रमुख डा.विनोद ने बताया कि बैठक में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत को ऑर्गेनाइजेशन का प्रदेश संरक्षक मनोनीत किया गया। इसके अलावा प्रो.ब्रिजेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष जबकि संकेत को प्रदेश आईटी सेल की कमान सौंपी गई।
उन्होंने बताया कि संस्थान के मेडिसिन विभाग के डा.रवि कांत को एनएमओ एम्स ऋषिकेश यूनिट का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।


बैठक में प्रदेश की दस यूनिट रूद्रपुर, हल्द्वानी, देहरादून, रुड़की, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दून मेडिकल कॉलेज, एसजीआरआर, सीमा डेंटल कॉलेज आदि के 60 से अधिक पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डा.आरके जैन,एनएमओ के प्रदेश अध्यक्ष डा.नीलांबर भट्ट, प्रदेश सचिव डा.ओपी महाजन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *