बभनी (सोनभद्र)। चंद्रशेखर पांडेय
यूपी के सोनभद्र में ओवरलोड बालू का परिवहन थमने का नाम नही ले रहा है। जिला प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद बालू लदी ओवरलोड गाड़ियां धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ रही है, जो प्रशासन की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगा रही हैं।
सोनभद्र की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ प्रान्त के सीमावर्ती आसनडीह व शीशटोला मार्ग से बालू का ओवर लोड परिवहन रूकने का नाम नही ले रहा है।जबकि लगातार ग्रामीणों का विरोध होने के बाद भी विभागीय कार्यवाही बेमतलब साबित हो रहा है। छत्तीसगढ़ से आसनडीह और शीशटोला मार्ग से बालू का ओवरलोड परिवहन धडल्ले से किया जा रहा हैँ जिसको रोकने मे जिला प्रशासन नाकाम है। शाम होने से सुबह तक लगजरी वाहनों के साथ ट्रको डम्फरो को पार कराया जा रहा है। बुधवार को ग्रामीणों ने पूर्व भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व मे ट्रको को खड़ा कराया लेकिन दूसरे दिन बेखोखौफ ट्रके सचालित होती रही। बालू के गोरख धन्धे मे सफेद पोस भी शामिल है, जिस कारण प्रशासन और जिला प्रशासन कार्यवाही नही कर पा रहा है और कारोबारियों के हौसले बुलन्द है। चर्चा है गुरूवार को ग्रामीणों ने बालू की आधा दर्जन ट्रको को पकडा लेकिन मान मनौवल के बाद ट्रको को छोड दिया गया। वही सूत्रो की माने तो ट्रको से प्राइवेट लोगो की अवैध वसूली भी बदस्तूर जारी है।