पड़ोसियों से संबंध बेहतर रखना हमारी परंपरा : गृह मंत्री

राष्ट्रीय

लखनऊ। प्रिया सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नेपाल से अंतरराष्ट्रीय व्यापार बेहतर करने और द्विपक्षीय कारोबार बढ़ाने की मकसद से बहराइच के रुपईडीहा में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की आधारशिला रखी। यह चेक पोस्ट करीब 200 करोड़ की लागत से 145 एकड़ में बनाया जाएगा। इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि हम भारतीयों की पुरानी परंपरा है कि हम हमेशा पड़ोसियों से अच्छे से बना कर रखते हैं। गृह मंत्री ने कहा की इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण से बहराइच जैसे पिछड़े क्षेत्र में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा सीमा पार से वाणिज्य व्यापार और लोगों के आवागमन में बढ़ोतरी के साथ अवैध व्यापार और घुसपैठ जैसी घटनाओं पर इस इंटीग्रेटेड पोस्ट से अंकुश लगेगा। इस दौरान सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल विधायक इछावर लाल गौड़ सुभाष त्रिपाठी सुरेश्वर सिंह महादेवी वर्मा भी रहे। इस चेक पोस्ट पर माल वाहनों और यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं होंगी। यहां परिसर में पैसेंजर और कार्गो टर्मिनल अलग अलग होंगे। सुरक्षा कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन भी बनाए जाएंगे। पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा। बैंक एटीएम यात्री वाहनों और कार्गो वाहनों के लिए पार्किंग भी अलग-अलग रखी जाएगी। लैंड पोस्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अनिल बांबा ने बताया यह चेक पोस्ट 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा।इसके बाद सीमा पार से वाणिज्य व्यापार और लोगों के आवागमन में बढ़ोतरी के साथ अवैध व्यापार पर लगाम लगेगी। इस जांच चौकी की स्थापना का प्रस्ताव करीब 9 साल पहले हो चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *