लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के खिलाफ तीखे तेवर दिखाते हुए आरोप जड़ा कि ये लोग देश और समाज का बांटने का काम कर रहे हैं। तरह-तरह के वक्तव्य देकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को रामपुर में फिजिकल कालेज ग्राउंड पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वह आजम के गढ़ में उन पर भी तंज कसने से नहीं चूके। कहा कि जेल में बंद कोरोना पीड़ितों का भी उचित इलाज कराया।
मुख्यमंत्री दोपहर बाद रामपुर पहुंचे और 63.58 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद जनता से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि भारत विरासत का देश है और हर हाल में दुनिया की सबसे प्राचीन विरासत को सुरक्षित और संरक्षित करने का दायित्व भी हम सब पर है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाया है। उसी के तहत कश्मीर में 370 हटी और अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। हमारे पर्व और त्योहार इसी विरासत के हिस्से हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लगता है। देश का पैसा देश के विकास में लग रहा है, यह भी इन्हें अच्छा नहीं लगता। कोरोना काल खंड के दौरान ये लोग कहीं दिखाई नहीं दिए। जो विपत्ति के समय आपके साथ खड़ा नहीं हो सकता, वह आपका हितैषी हो सकता है, कतई नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने किस तरह से कोरोना में काम किया, यह आप सब जाते हैं। उत्तर प्रदेश का कोरोना प्रबंधन पूरी दुनिया में सबसे अच्छा रहा। दिवाली से पहले कोरोना भाग गया। हमने घरों पर ही नहीं जो लोग जेल में कोरोना पीड़ित थे उनका भी उचित उपचार कराया। उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि ये लोग देश और समाज को बांटने का काम करते हैं। इन विभाजनकारी लोगों से सावधान रहना है। लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा और विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। हमने कानून का राज स्थापित किया है। शांति और सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटे हैं। पेशेवर माफियाओं से पूछिए कि उनकी अवैध कमाई पर सरकार का बुलडोजर कैसे चला है, यह आगे भी चलता रहेगा।