हल्द्वानी। अनीता रावत
कांग्रेस की पदयात्रा की अगुवाई कर रहे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उस कार्यकर्ता को टिकट देगी, जो चुनाव में जीतने का दम रखता हो। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति, पूर्व सैनिक व युवा प्रत्याशी जो अपनी विधानसभा में पार्टी व अपना दबदबा रखते हों, वे लोग प्राथमिकता में शामिल होंगे।
कालाढूंगी विधानसभा में कालाढूंगी क्षेत्र की दलित बस्तियों एव ग्रामीण क्षेत्रों में पदयात्रा पर कालाढूंगी बंदोबस्ती में पूर्व ग्राम प्रधान विक्रम सामंत के आवास पर पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार को रात्रि प्रवास पर रुके। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान के साथ है। सत्ता में आते ही कांग्रेस जन विरोधी भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की कोरी घोषणाओं की सरकार का अब इंजन सीज होने का समय आ गया है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला भट्ट, संजय किरौला, विजय सिजवाली, दीप चंद्र सती, दीपक बनौला, संतोष पांडे, रमेश पांडे, प्रयाग दत्त भट्ट, जनार्दन जोशी शामिल रहे।