हल्द्वानी में ऑनलाइन वाहन बुकिंग सेवा जल्द

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव राष्ट्रीय

हल्द्वानी, वाई रावत। हल्द्वानी में ऑनलाइन वाहन बुकिंग सेवा का शुभरंभ जल्द होने की उम्मीद है। इस ऐप को लांच करने की पूरी तैयारी हो गई है। उत्तराखंड में इस सेवा को हल्द्वानी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जाएगा।
हल्द्वानी में दीपावली तक पहली ऑनलाइन वाहन बुकिंग सेवा हिटो-हिटो शुरू हो जाएगी। मंगलवार को इस सेवा को लॉन्च किया गया। फिलहाल हल्द्वानी में ही पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऑटो और ई रिक्शा में यह सेवा शुरू होगी। इसके बाद जनवरी से मार्च 2025 तक टैक्सी सेवा भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है। परिवहन विभाग से लाइसेंस मिलने के बाद बुधवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में हिटो हिटो सॉल्यूशन कंपनी के प्रतिनिधियों ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान हिटो हिटो ऐप की लॉचिंग की गई। कंपनी के मालिक दीप चंद्र पांडे ने बताया कि ढाई साल पहले इस योजना पर काम करना शुरू किया था। एक अक्तूबर से लाइसेंस को मंजूर किया गया है। इसमें 500 ऑटो और 200 चौपहिया वाहनों के संचालन की अनुमति दी गई है। बताया कि 15 से 20 दिन में हल्द्वानी में पायलट फेज में योजना शुरू हो जाएगी। इसके अंतर्गत ऑटो, ई रिक्शा हल्द्वानी के 20 किमी क्षेत्र में चलेंगे। ये वाहन इस सेवा के तहत 20 किलोमीटर के दायरे से आगे नहीं चल पाएंगे। ऐप के माध्यम से वाहन बुक करने पर न्यूनतम एक किमी का किराया 60 रुपये रहेगा। इसके बाद हर किलोमीटर का आरटीओ के नियम के अनुसार 19 रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया जुड़ेगा। मगर यह किराया जितनी दूरी होगी, उतना ही लिया जाएगा। इससे जुड़ने के लिए पहले ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद वाहन चालक को 200 रुपये का पहला रीचार्ज करना होगा। ऐप की मदद से सवारी ले जाने पर किराये के अनुसार कंपनी का प्रतिशत रीचार्ज में से कटेगा। न्यूनतम बैलेंस 20 रुपये बचने पर फिर से रीचार्ज करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *