नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
हॉकी में 41 साल बाद कांस्य पदक जीतने वाली टीम का स्वगत स्वर्ण विजेताओं की तरह हो रही है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें पूरी टीम का स्वागत करने को आतुर है। वहीं इनामों की बारिश भी होने लगी लगी हैं। पंजाब और यूपी सरकार ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये देने की गुरुवार को एलान किया है।
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि पर पंजाब के खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने भारतीय टीम में शामिल राज्य के प्रत्येक हॉकी खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित करने का एलान किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी विजेता टीम के खिलाड़ियों को एक- एक करोड़ देने की घोषणा की है। वहीं केंद्र सरकार समेत अन्य राज्यों में भी इनाम की राशि घोषित करने को लेकर मंथन चल रहा है।