केंद्र शासित जम्मू-कश्‍मीर के पहले मुख्यमंत्री बने उमर अब्‍दुल्‍ला

देश मुख्य समाचार राज्य राष्ट्रीय

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्‍मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसी के साथ उमर अब्‍दुल्‍ला केंद्र शासित राज्य के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। सुबह 11:30 बजे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुए समारोह में उमर के अलावा पांच अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। कांग्रेस ने सरकार में शामिल न होने का फैसला किया है, उसने एनसी को बाहर से समर्थन दिया है।
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। कांग्रेस भले ही सरकार में शामिल न हुई हो, लेकिन पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद रहे। इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव, वामपंथी नेता प्रकाश करात, डी राजा, डीएमके की कनिमोझी और एनसीपी की सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। इससे पहले उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से एनसी विधायक दल का नेता चुना गया। ज्ञात हो कि जम्मू-कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिला। 90 सीटों पर हुए चुनाव में इंडिया गठबंधन में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को छह सीटें मिली। सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है। पांच विधायकों को अभी राज्यपाल द्वारा नामित किया जाना बाकी है, जिसके बाद बहुमत का आंकड़ा 48 हो जाएगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता सुरेन्द्र चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। चौधरी ने नौशेरा से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना को 7,819 मतों से मात दी है। 2014 के विधानसभा चुनावों में रैना ने चौधरी को हराकर नौशेरा सीट जीती थी। इसके अलावा सकीना मसूद (इटू), जावेद डार, जावेद राणा और सतीश शर्मा ने भी मंत्रीपद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री पद संभालने पर बधाई दी है। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई! वहां के लोगों की सेवा के उनके प्रयासों के लिए मेरी बहुत-बहुत शुभकामना! केंद्र सरकार उनके और उनकी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिये मिलकर काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *