टोक्यो।
ओलंपिक में 41 साल बाद हॉकी टीम ने पदक जीतकर इतिहास बनाया है। आखिरी बार हॉकी में टीम इंडिया ने 1980 में ओलंपिक मेडल जीता था।भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। मैच में शुरुआत में पिछड़ने के बाद भारत ने जोरदार वापसी की और जर्मनी के खिलाफ मैच को 5-4 से जीत लिया। इससे पहले बुधवार को दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत को सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम ने 5-2 से हराया था। सेमीफाइनल में हार के बाद भी कांस्य की उम्मीद बरकरार थी। भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
आठ बार की चैंपियन भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में आखिरी पदक 1980 में मॉस्को में जीता था। भारतीय डिफेंडरों को अब जर्मनी के खिलाफ ऐसी गलती करने से बचना होगा जो उन्होंने बेल्जियम के खिलाफ की। भारतीय टीम को सर्कल के भीतर अनावश्यक भिड़ंत से भी बचना होगा। रैंकिंग के आधार पर दोनों टीमों में ज्यादा फर्क नहीं है। भारत तीसरे और जर्मनी चौथे स्थान पर है लेकिन जर्मनी को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा। भारत के बाद जर्मनी ने सबसे ज्यादा चार ओलंपिक स्वर्ण जीते हैं। दोनेां के बीच ओलंपिक में 11 बार मुकाबला हुआ है और दोनों टीमों ने चार-चार मैच जीते हैं । तीन मैच ड्रॉ रहे ।