टोक्यो।
बैंडमिंटन में मौजूदा विश्व चैम्पियन भारत की पीवी सिंधु शुक्रवार को ओलंपिक की महिला एकल में सेमीफाइनल में पहुंच गई। सिंधु ने दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची को सीधे गेम में पराजित कर अंतिम चार में स्थान बनाया।
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने शानदार रक्षण किया और अपने आक्रामक ऑल राउंड खेल की बदौलत क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीय यामागुची को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13 22-20 से शिकस्त दी। मैच से पहले सिंधु का जापानी खिलाड़ी के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 11-7 था जिसे उन्होंने इस साल मार्च में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में हराया था। यामागुची ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिश की लेकिन सिंधु ने उन पर 19 भिड़ंत में 12वीं जीत दर्ज की। सिंधु का सामना अब चीनी ताइपे की दूसरी वरीय ताई जु यिंग से होगा जिन्होंने दूसरे क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21 21-18 21-18 से हराया। जीत के बाद सिंधु ने कहा कि मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। मैं खुश हूं कि मैंने गलतियां नहीं की। अब जाकर मैं थोड़ा सहज महसूस करूंगी और अगले मैच के लिए तैयारी करूंगी। मैं खुश हूं लेकिन मुझे अगले मैच की तैयारी करनी है।