लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
यूपी में पुलिसकर्मियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 25 प्रतिशत वृद्धि करने का मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने और घटनास्थल पर शीघ्र पहुंचने के लिए फील्ड डयूटी पर तैनात आरक्षी, मुख्य आरक्षी और सब इंस्पेक्टर को 2000 रुपये वार्षिक मोबाइल भत्ता भी देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए पुलिसकर्मियों के लिए कई घोषणाएं कीं।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 20 मार्च 2017 से 10 अक्तूबर 2021 के बीच 151 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए जबकि तीन हजार 473 बदमाश घायल हुए। इसके अलावा 45 हजार 603 अपराधियों पर गैंगस्टर और 657 पर रासुका लगाया गया। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था मजबूत कर आम आदमी में सुरक्षा की भावना बढ़ाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। अपराधियों में इस समय भय का वातावरण है। प्रदेश में अपराधियों का कोई ऐसा संगठित गिरोह नहीं है जो जेल के बाहर घूम रहा हो। ऐसे अपराधी या तो जेल भेज दिये गये हैं अथवा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में मार दिये गये। प्रदेश के 25 भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध तरीके से अर्जित करीब 1500 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई। कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिये विभिन्न जिलों में 71 नये थाने और 45 नई पुलिस चौकियां खोली गईं। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कुम्भ, पंचायत चुनाव, कोरोना काल में यूपी पुलिस ने पूरी तत्परता से काम किया। हर विषम परिस्थिति में पुलिस के जवान टिके रहे। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिये 15 करोड़ रुपये और उनके कल्याण के लिये 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। यूपी के शहीद हुए पुलिस व सैन्य कर्मियों के परिवारीजनों को 124 करोड़ 24 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने शहीदों के परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ है।