जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अल-कायदा देश में गैर-लाभकारी संगठनों (एनपीओ) के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। ये दोनों उन पांच संगठनों में शामिल हैं, जिनकी पहचान एनपीओ के लिए खतरा पैदा करने वाले के रूप में की गई है। एनपीओ के जरिये ये संगठन आतंकवाद का वित्तपोषण कर सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका में गैर-लाभकारी संगठन क्षेत्र के लिए आतंकवादी वित्तपोषण जोखिम मूल्यांकन शीर्षक वाली रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। दक्षिण अफ्रीकी सरकार और निजी क्षेत्र के कई साझेदारों ने यूरोपीय संघ एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग (एएमएल)/काउंटर-टेररिस्ट फाइनेंसिंग (सीएफटी) के समर्थन से इस रिपोर्ट पर सहयोग किया है। इसमें कहा गया है कि उम्मीद है कि पहचाने गए जोखिमों को कम करने के लिए उपाय खोजे जाएंगे। इन जोखिमों में एनपीओ द्वारा विदेशी आतंकवादी समूहों के लिए धन जुटाना या अन्य सहायता शामिल है।