नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
लगतार बढ़ते पर्यावरण से वाहन उद्योग भी अब चिंतित नजर आ रहा है। यही कारण है कि कंपनियां अब वाहन बनाते समय पर्यावरण का भी खास ख्याल रख रही हैं। दिल्ली में लगे ऑटो एक्सपो में महिंद्रा, मारुति, टाटा समेत विदेशी ऑटो कंपनियों ने पर्यारण के अनुकूल वाहनों के मॉडल पेश किए।
विशेषज्ञों की माने तो ऑटो कंपनियो ने पर्यावरण अनुकूल वाहनों के मॉडल पेश कर ऑटो एक्सपो में एक नए युग की शुरुआत की। इससे अब दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के नए युग की शुरुआत दिखाई दे रही है। ऑटो एक्सपो में महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कार पीके यूएई 100 फेस को पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अगले साल लोगों के लिए यह कार बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। वहीं चीन की कंपनी सीडब्ल्यूएम ने नेउरा आर वन कार पेश की। जिसकी प्ररंभिक कीमत सात लाख होने का अनुमान है। एक्सपो में पहुंचे वाहन निर्माताओं का दावा है उत्पादन बढ़ने के साथ ही देश में लिथियम बैटरी का उत्पादन शुरू होने से वाहनों की कीमत में कमी आएगी। एक कंपनी के अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआती कीमत पांच लाख के आसपास हो जाएगी। बताया जा रहा है कि टाटा, मारुति, महिंद्रा समेत एमजी मोटर जैसी विदेशी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई मॉडल लेकर एक्सपो में पहुंची है।