देहरादून। अनीता रावत
कोटद्वार के पास पाखरो में लोग अक्तूबर से टाइगर सफारी का आनंद उठा सकेंगे। यह उत्तराखंड की पहली सफारी होगी, जहां बाघ दिखने की गारंटी मिलेगी। एक से सात अक्तूबर के बीच वाइल्ड लाइफ वीक के दौरान यहां टाइगर सफारी का उद्घाटन होने जा रहा है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
पाखरो में करीब सौ हेक्टेयर में बनने वाली इस सफारी में दो बाड़े तैयार हो चुके हैं। जबकि, पांच और बाड़े बनाए जाने हैं। लोगों को बंद गाड़ियों में सैर कराते हुए बाघ दिखाए जाएंगे। यानी कार्बेट या राजाजी की तरह यहां बाघ किस्मत से नहीं दिखेंगे, बल्कि यहां बाघ दिखने की गारंटी मिलेगी। डीएफओ कौलागढ़ किशनचंद के निर्देशन में यहां सफारी तैयार करने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि दो बाड़े लगभग तैयार हैं, जहां जल्द ही बाघ लाए जाएंगे। इससे जहां कोटद्वार और आसपास पर्यटन बढ़ेगा, वहीं स्थानीय को रोजगार भी मिलेगा।
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि यह पहली सफारी होगी, जहां लोग बाघ देखने की गांरटी से आएंगे। यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। पर्यटन के लिहाज से पाखरो कार्बेट का हिस्सा होने के कारण पहले से जाना-पहचाना नाम है। लेकिन, टाइगर सफारी के बाद यह पूरी दुनिया में मशहूर होगा, ऐसी उम्मीद है। कोशिश है कि एक से सात अक्तूबर तक वाइल्ड लाइफ वीक में इस सफारी का उद्घाटन कर दिया जाए।