लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
उत्तर प्रदेश में जहां पहले सालों तक नौकरियों के लिए चयन की कार्यवाही पूरी नहीं होती थी, वहीं वर्तमान सरकार का प्रयास है कि समस्त चयन आयोगों में पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं समयबद्धता के साथ चयन की कार्यवाही पूरी हो। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में कहीं।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से नौकरी मिलने का सिलसिला प्रारम्भ हुआ। विवादों और विसंगतियों का दौर खत्म हुआ। प्रदेश सरकार साढ़े चार वर्षों में साढ़े चार लाख नौजवानों को नौकरी प्रदान करने में सफल हुई।
मुख्यमंत्री ने ये बातें मंगलवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नवचयनित जिला समाज कल्याण अधिकारियों एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहीं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चयन की प्रक्रिया में कहीं भी शिकायत मिलने पर तत्काल उसकी जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश व देश में किसी भी प्रतिभावान विद्यार्थी को उसे मिलने वाले अवसर से वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सरकार निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अभ्यर्थियों का चयन कर रही है, तो राज्य सरकार नवनियुक्त अधिकारियों से ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य कर बेहतर परिणाम देने की अपेक्षा करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार मिशन रोजगार कार्यक्रम के तहत पारदर्शी तरीके से प्रदेश में साढ़े चार वर्ष में साढ़े चार लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी प्रदान करने में सफल रही है। समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्तियों तक शासन की योजनाओं को सशक्त ढंग से पहुंचाया जा रहा है। राजकीय विभागों में शासन की मंशा के अनुरूप नियुक्ति की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की जा रही है।मुख्यमंत्री ने चार जिला समाज कल्याण अधिकारियों और दो जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को अपने हाथों से से नियुक्ति पत्र वितरित किया। इन चयनित अधिकारियों की संख्या 40 है। उन्होंने कहा कि सभी नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति के साथ ही प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात जनपद में जाकर सेवा देने का अवसर भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कोचिंग से अध्ययन एवं मार्गदर्शन प्राप्त नवचयनित अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव समाज कल्याण के.रवीन्द्र नायक, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।