अब क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड मिलेंगे

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को अपग्रेड करने के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट को सोमवार को मंजूरी दे दी। कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पैन कार्ड अब क्यूआर कोड के साथ जारी होंगे। वहीं, जिनके पास पुराने कार्ड हैं, उन्हें क्यूआर कार्ड वाला नया पैन कार्ड मुफ्त मिलेगा। इस प्रोजेक्ट पर 1435 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पैन कार्ड हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। मध्यमवर्ग से लेकर व्यापारी व अन्य सभी वर्गों के लिए पैन कार्ड बेहद अहम है। अभी तक पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुराने हैं, जिनमें कई तरह की परेशानी आती है। नए सिस्टम के तहत पैन कार्ड से जुड़ी सारी व्यवस्था को डिजिटल रूप से तैयार किया जाएगा, जिससे लोगों की शिकायतों का समय पर निस्तारण करने में मदद मिलेगी। नए पैन कार्ड से करदाता को रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य सेवाएं ज्यादा बेहतर तरीके से मिल पाएंगी। पैन 2.0 में पूरी व्यवस्था को पेपर लेस कर दिया जाएगा। दरअसल मौजूदा व्यवस्था में पैन कार्ड से जुड़ी कई समस्याएं हैं। कई बार करदाता की पूरी जानकारी ट्रेस नहीं हो पाती है या फिर एक बार में संपूर्ण विवरण नहीं निकल पाता है। इससे रजिस्ट्रेशन से लेकर कर का आकलन करने में भी कई बार दिक्कतें आती हैं, लेकिन नए सिस्टम के तहत इन सारी शिकायतों को दूर किया जाएगा। बेहतर तरीके से उनकी शिकायतों का निस्तारण किया जा सकेगा। सारा डाटा एक जगह रखने में मदद मिलेगी। वहीं केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे की मुंबई से प्रयागराज ट्रंक लाइन पर मनमाड से खंडवा तक चौथी लाइन बिछाने और मानिकपुर से प्रयागराज के इरादतगंज तक तीसरी लाइन बिछाने की तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को आज स्वीकृति दे दी। इससे पूर्वांचल-मुंबई रेल कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 375 किलोमीटर की अलग अलग परियोजनाओं पर कुल 7927 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि मनमाड से भुसावल के बीच 160 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन बिछाने का काम किया जाएगा जिस पर 2773 करोड़ रुपये की लागत आएगी। भुसावल से खंडवा तक 131 किलोमीटर की लंबाई में तीसरी एवं चौथी लाइन बिछाई जाएगी जिस पर 3514 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसमें भुसावल जंक्शन पर रेल फ्लाईओवर का निर्माण भी शामिल है। इसी तरह मानिकपुर से इरादतगंज तक 84 किलोमीटर की तीसरी लाइन बिछाने पर 1640 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। वैष्णव ने कहा कि इससे हावड़ा और पूर्वांचल के क्षेत्र से मुंबई की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। रेलमार्ग पर यातायात की अतव्यिस्तता से राहत मिलेगी और मालवहन में गति आएगी। महाराष्ट्र के नासिक अहमदनगर धुले आदि कृषि उत्पादन क्षेत्रों से पूर्वी भारत में कृषि उत्पादों की आपूर्ति आसान हो जाएगी। इसके अलावा कैबिनेट ने सोमवार को किसानों के बीच प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (एनएमएनएफ) को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई। योजना का उद्देश्य किसानों को खेती में आने वाली लागत को कम करना और बाहर से खरीदे गए संसाधनों पर निर्भरता को कम करने में सहायता करना है। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार और रसायन मुक्त भोजन के साथ लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखने की जरूरत है। प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन इसमें अहम भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *