दुबई। मशरूम से सिर्फ सब्जी ही नहीं घर भी बनेगा। इसके लिए डिजाइनरों ने डिजाइन बनाकर पेश किया है। मशरूम को खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन दुबई के डिजाइनर्स ने इससे मकान बनाने का प्रस्ताव दिया है। दरअसल, दुबई में आयोजित एक्सपो में अरब के डिजाइनरों ने मशरूम से बनाए गए के मकान को लेकर डिजाइन पेश की। गाजा के तंबू वाले इलाकों में ठंड शुरू हो गई है। इसे लेकर दुबई के डिजाइनरों ने मशरूम से अस्थायी घरों के निर्माण की पेशकश की। इनका दावा है कि ऐसे घर गर्म होंगे। हल्के वजन वाले गर्म शहरी योजना विशेषज्ञ राउरी ने कहा, यह प्राकृतिक और बेहतर मटीरियल है। जिससे मकान बनाया जा सकता है और इसे कहीं भी लगा सकते हैं।