चांद पर जाने वाले आर्टेमिस 3 मिशन के लिए अब नए स्पेस सूट

अंतरराष्ट्रीय

मिलान। इटली के लक्जरी समूह प्रदा और ह्यूस्टन के स्टार्टअप एक्जियोम स्पेस ने बुधवार को नए स्पेस सूट का अनावरण किया जिसे पहनकर अंतरिक्षयात्री नासा के आर्टेमिस 3 मिशन के तहत चंद्रमा पर जाने वाले हैं। 1972 के बाद चांद पर अंतरिक्षयात्रियों को लेकर जाने वाला आर्टेमिस 3 दूसरा मिशन है। यह मिशन 2026 में लॉन्च किया जाएगा। इस स्पेस सूट का अनावरण इटली के मिलान में इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल कांग्रेस में किया गया। इसे चंद्रमा पर चुनौतीपूर्ण हालातों को देखते हुए तैयार किया गया है। इसे पहनकर अंतरिक्षयात्री लगभग आठ घंटे तक स्पेसवॉक करने में सक्षम होंगे। पिछले माह फ्रांस के एक फैशन हाउस पाइरे कार्डिन ने अंतरिक्षयात्री के लिए ट्रेनिंग सूट का अनावरण किया था जिसे यूरोपीयन स्पेस एजेंसी द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा। सूट को एचडी कैमरा, लाइट, हेल्मेट समेत तमाम आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है, ताकि अंतरिक्षयात्री चांद पर मिशन को पूरा कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *