वाशिंगटन। अब तक दफ्तर में केवल बॉस ही कर्मचारियों को डांटते रहे हैं लेकिन अब कर्मचारी चाहे तो अपने बॉस की भी क्लास लगवा सकता है। दरअसल अमेरिका में एक कंपनी शुरू की गई है जो बॉस को डांटने और फटकार लगाने की सेवा दे रही है। इस कंपनी में कर्मचारी के तौर पर केवल माता-पिता को नियुक्त किया जा रहा है, क्योंकि जिस तरह वे अपने बच्चों के प्रति कड़ा रवैया और सख्त लहजा अपनाते हैं उसकी ही यहां जरूरत है।
ओसीडीए नामक इस कंपनी की शुरुआत इसी साल हुई है। पेशे से अभिनेता और हास्य लाकार कैलिमर व्हाइट ने इसकी शुरुआत ऑनलाइन की थी। कंपनी की सेवा लेने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद कर्मचारी की पहचान बताए बगैर उसके बॉस को डांट और फटकार लगा दी जाएगी। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इसकी शुरुआत का मकसद दफ्तर या कार्यस्थल में सम्मान और जवाबदेही की संस्कृति को बढ़ावा देकर अच्छा माहौल बनाना है। शुल्क का भुगतान करने के बाद ओसीडीए के कर्मचारी शिकायतकर्ता के दफ्तर जाकर उसके बॉस या सहकर्मी से मिलकर उनसे बात करता है और कर्मचारी की शिकायतों का जिक्र कर कड़ी आलोचना करता है। इस दौरान मालिक के गुस्सा करने या परेशान होने पर भी शिकायतकर्ता की पहचान उजागर नहीं की जाती है। जिन जगहों पर ओसीडीए के कर्मचारी खुद नहीं पहुंच सकते, वहां वे फोन के जरिए डांट लगाते हैं।