देहरादून। अनीता रावत
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने शुक्रवार को जौलीग्रांट हवाई अड्डे से उत्तराखंड की हेली सेवाओं का उद्घाटन किया।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी स्वाति भदौरिया के अनुसार शुक्रवार को उड़ान योजना के तहत हेरिटेज कंपनी सहस्त्रधारा से गोचर और चिल्लाने सेन के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई। साथ ही इस मौकेपर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया जौलीग्रांट पहुंचकर नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण भी किया। मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के कई रूटों पर आज से हवाई सफर शुरू हो गई। इसका फायदा दूर दराज के लोगों को मिलेगा। वह अपने गंतव्य पर आसानी से पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से लोगों को सड़क की लंबी दूरी से उन्हें निजात मिलेगी। इसके अलावा हल्द्वानी, पंतनगर, पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई हैं। इस मौके पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का भी ज्योतिराज सिंधिया ने उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि 353 करोड की लागत से तैयार नए टर्मिनल के फेस वन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें राज्य की संस्कृति से यात्रियों को रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा टर्मिनल के अंदर ही राज्य पुष्प ब्रह्मकमल की झलक भी देखने वाले स्तंभ दिखाई देंगे। इन्हीं स्तंभों के सामने राज्य की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी स्वाति भदौरिया के अनुसार शुक्रवार को उड़ान योजना के तहत हेरिटेज कंपनी सहस्त्रधारा से गोचर और चिल्लाने सेन के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है।