नई दिल्ली। नीलू सिंह
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हॉस्पिटल में सामान्य करने की प्रक्रिया से गुजारा जा रहा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में उन्हें शारीरिक तौर पर तो प्रताड़ित नहीं किया गया, लेकिन वहां उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। अभिनंदन को शुक्रवार रात पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपा था। जहां से उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली लाया गया। यहां उनसे शनिवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की। रविवार तक स्वास्थ्य जांच से गुजरेंगे अभिनंदन
शनिवार को रक्षा मंत्री के अलावा अभिनंदन से उनके करीबी रिश्तेदारों ने मुलकात की। इसके अलावा वायुसेना के उच्चाधिकारियों ने भी उनसे बातचीत की। शनिवार रात करीब 11.45 बजे विंग कमांडर दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्हें एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल स्टैब्लिशमेंट में लाया गया। यहां वह सामान्य होने की कई प्रक्रियाओं से गुजरेंगे, जिसके रविवार तक जारी रहने की संभावना है।रक्षा मंत्री को बताया पाकिस्तान में बिताए 60 घंटों का हाल
रक्षा मंत्री सीतारमण ने मुलाकात के दौरान अभिनंदन से कहा कि देश उनके साहस और दृढ़ता पर गर्व कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, मुलाकात के दौरान अभिनंदन ने रक्षा मंत्री को बताया कि पाकिस्तान में बिताए 60 घंटों के दौरान उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया। इससे पहले शनिवार सुबह अभिनंदन ने अपने परिजनों से भी मुलाकात की। एफ-16 मार गिराया था, दुश्मन के सामने निडर खड़े रहे
बुधवार को पाकिस्तान के तीन विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी। उनके निशाने पर हमारे सैन्य ठिकाने थे। वेस्टर्न कमांड की ओर से दो मिग-21 और तीन सुखोई-30 विमानों को इसे रोकने के निर्देश दिए गए। जवाबी कार्रवाई के दौरान अभिनंदन ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया, लेकिन इस कोशिश में उनका विमान भी पाकिस्तानी सीमा में क्रैश हो गया। उन्हें बंदी बना लिया गया था। पाक सेना ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें अभिनंदन से पूछताछ की जा रही थी। लेकिन, अभिनंदन ने बड़ी ही निडरता से जानकारी देने से इनकार कर दिया था।