नई दिल्ली। टीएलआई
जम्मू-कश्मीर में रविवार को लगातार दूसरे दिन आतंकियों ने कुलगाम जिले के वानपोह इलाके में घर में घुसकर मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें गैर कश्मीरी दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भी आतंकियों ने दो मजदूरों की हत्या कर दी थी। इनमें से एक यूपी जबकि दूसरा बिहार का रहने वाला था। इन दो दिनों में आतंकियों ने अब तक कुल चार गैर-कश्मीरी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर चुके हैं। सीआईडी सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने जिन तीन गैर कश्मीर मजदूरों पर गोलियां चलाई है वे बिहार के रहने वाले हैं। तीन में से दो राजा ऋषि देव और जोगिंदर ऋषि देव की मौत हो गई है जबकि एक चुनचुन ऋषि देव घायल हैं। उसे अनंतनाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जान गंवाने वाले बिहार के अररिया जिले के रहने वाले थे। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकवादियों ने गैर स्थानीय मजदूरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस घटना में दो गैर स्थानीय लोग मारे गए और एक घायल हो गया। इसमें कहा गया है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादी मजदूरों के किराए के मकान में घुस गए और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि नागरिक हत्याओं के बाद 9 मुठभेड़ों में 13 आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंपोर मुठभेड़ में एक अन्य अज्ञात आतंकवादी भी मारा गया और मौके से हथियार तथा गोला बारूद बरामद किया गया। इस साल अगस्त में पुलिस द्वारा हिट लिस्ट जारी किए जाने के बाद से खांडे का नाम उन शीर्ष 10 आतंकवादियों की सूची में शामिल था, जिन्हें सुरक्षा बल निशाना बना रहे थे।