कोई ताकत गरीबों को न्यूनतम आय देने से नहीं रोक सकती : राहुल

राष्ट्रीय

भवानीपटना/नई दिल्ली। नीलू सिंह
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कोई भी ताकत देश में सभी गरीबों को न्यूनतम आय देने से नहीं रोक सकती।
ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर आए राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर गरीबों एवं आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री ने अपने 15 उद्यमी मित्रों के साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया तथा किसानों के लिए महज 17 रुपये प्रतिदिन दिए जाने की घोषणा जिसे भाजपा एक ऐतिहासिक निर्णय बता रही है।
उन्होंने कहा,मैं देश के सभी नागरिकों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये देने का वादा नहीं कर सकता लेकिन मैं यह आश्वस्त जरूर कर सकता हूं कि कांग्रेस देश के सभी गरीबों को न्यूनतम आय उपलब्ध कराएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनजातीय समुदाय के अधिकारों के संरक्षण के लिए काम करेगी। कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो दलितों की जमीनों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। हम ओडिशा में और कहीं भी आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने अपने वादे के बावजूद किसानों को उनके उत्पाद के उचित दाम नहीं दिलाए। नवीन पटनायक ने ओडिशा में किसानों के फायदे के लिए काम नहीं किया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि ‘चौकीदार भ्रष्ट है। उन्होंने नवीन पटनायक पर चिटफंड घोटालों के लिए रिमोट से चलने का आरोप भी लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि किसानों को सही दाम नहीं मिलता, युवाओं को सही काम नहीं मिलता। जुमले-राजा के चौपट राज में, किसी कर्मयोगी को सम्मान नहीं मिलता। उन्होंने एक खबर शेयर की जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए पीएचडी धारक आवेदन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *