पटना। राजेन्द्र तिवारी
लक्षद्वीप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे। 23 फरवरी को लक्षद्वीप के काबारती द्वीप पर जनसभा को संबोधित करेंगे। लक्षद्वीप की इकलौती लोकसभा सीट पर जदयू के प्रत्याशी डॉ. केपी मोहम्मद सादिक के पक्ष में नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित करेंगे।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद ने बताया कि नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना से दिल्ली रवाना होंगे। कोचिन होते हुए 23 फरवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट से लक्षद्वीप के अगाती द्वीप पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से काबारती द्वीप जायेंगे। यहां जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को तथा पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। विदित हो कि 20 जनवरी को पटना में हुई पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में ही यह तय हुआ था कि लक्षद्वीप की एकमात्र लोकसभा सीट पर जदयू अपना प्रत्याशी देगा। डॉ. केपी मोहम्मद सादिक जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और फरवरी में नीतीश कुमार डॉ. सादिक के पक्ष में लक्षद्वीप में सभा को संबोधित करेंगे। जदयू महासचिव श्री अहमद ने बताया कि नीतीश कुमार 23 की रात काबारती द्वीप में ही रुकेंगे। 24 को अगाती द्वीप-कोचिन होते हुए पटना वापस आयेंगे।