पटना। राजेन्द्र तिवारी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बहुत आगे जा सकते थे लेकिन उन्होंने अपनी छवि मिटा ली। पहले वो ऑर्डिनेंस फाड़ने वाले व्यक्ति थे और आज करप्शन करने वाले वैसे लोगों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। राहुल ने उससे हाथ मिलाया जिनको कोर्ट से सजा मिली हुई है।यह बात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि लगता है राहुल की नजर में भ्रष्टाचार कोई मुद्दा ही नहीं है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा कि राहुल अगर भ्रष्टाचार करने वालों से समझौता नहीं करते तो उनकी प्रतिष्ठा और बढ़ती। राहुल बहुत आगे जाते। उन्होंने साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं है और वे अब अपने रोजगार के लिए ही चिंतित हैं। सर्वोच्च न्यायालय का यह स्पष्ट निर्देश है कि सजा मिलने पर जनप्रतिनिधि के सदन की सदस्यता समाप्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि जो भी करप्शन से समझौता करेगा, उसे देश की जनता का सहयोग और समर्थन नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री ने हर माह गरीब परिवार को 10 हजार रुपए आमदनी की गारंटी देने के राहुल गांधी के बयान पर कहा कि चुनाव आने वाला है। इसलिए लोग कुछ भी वादा कर सकते हैं। लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए अब सिर्फ वादे से काम नहीं चलने वाला है, इसके लिए पहले धरातल पर काम करना पड़ेगा।