लखनऊ। सीमा तिवारी
सपा के गोरखपुर के सांसद प्रवीण निषाद गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं। साथ ही भाजपा ने यूूपी में निषाद पार्टी को एनडीए में शामिल कर लिया। संसद प्रवीण निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद के बेटे हैं। प्रवीण के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने कहा है कि प्रवीण चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उनकी सीट अभी तय नहीं है। वहीं निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में भाजपा को जिताने व नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक व स्वाभाविक फैसला है। अब राम राज व निषाद राज इकठ्ठे हो रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव में सपा व बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था और प्रवीण निषाद को चुनाव मैदान में उतारा था। इसमें प्रवीण निषाद विजयी हुए थे। बाद में सपा व निषाद पार्टी के बीच मतभेद उभर कर सामने आए थे। उधर तेलंगाना के पूर्व राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता आनंद भास्कर रापोलू भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। रापोलू तेलंगाना आांदोलन से जुड़े रहे हैं। उन्होंने पिछले माह ही कांग्रेस छोड़ी थी। नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश व तेलंगाना के नेताओं के साथ आने से एनडीए को लाभ मिलेगा।