लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
यूपी के नौ मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने हरी झंडी दे दी है। इसे यूपी के चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है। एनएमसी की अनुमति मिलने के साथ ही इन नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों के खुलने का रास्ता साफ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम में इन सभी मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। नए शैक्षिक सत्र से यहां पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
कोरोना की दूसरी लहर में मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी खुलकर सामने आई थी। उसके बाद से चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई नई पहल की गई है। जिलों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। वहीं प्रदेश सरकार वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज की योजना पर काम कर रही है। इसी के तहत राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। वहीं तमाम स्थानों पर जिला अस्पतालों को ही अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज में बदला जा रहा है। अब इस कड़ी में एक और बड़ी सफलता मिल गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने फतेहपुर, एटा, मिर्जापुर, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, हरदोई, प्रतापगढ़ और गाजीपुर मेडिकल कॉलेज को खोले जाने की अनुमति दे दी है। राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए इन कॉलेजों को शुरू किए जाने की अनुमति के लिए आवेदन किया था। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बुधवार शाम ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की।