इस्लामाबाद।
पाकिस्तान के सादिकाबाद शहर में रविवार को बंदूकधारियों के एक समूह की तरफ से की गई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। वहीं बलूचिस्तान के तुर्बत जिले के होशब इलाके में रविवार को हुए एक बम विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई है।
पाकिस्तान के सादिकाबाद शहर के माही चौक इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। पुलिस बलों ने बताया कि लुटेरों के समूह ने भागने के लिए क्षेत्र में गोलीबारी की। रिपोर्ट दर्ज होने तक किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान में ऐसी घटनाएं अक्सर होती रही हैं। पिछले महीने पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में अज्ञात बंदूकधारियों की तरफ से की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे। इससे पहले सितंबर में दो समूहों के बीच गोलीबारी में कम से कम नौ लोग मारे गए थे और 20 अन्य घायल हो गए थे। उधर, बलूचिस्तान के तुर्बत जिले के होशब इलाके में रविवार को हुए एक बम विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई है। जबकि तीन बच्चे घायल हो गए हैं। प्रांत के अर्धसैनिक बल बलूचिस्तान लेविस के मुताबिक यह बम विस्फोट तब हुआ जब कुछ बच्चे इलाके में अपने घरों के बाहर खेल रहे थे। विस्फोट से घायल हुए सभी बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से दो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिस क्षेत्र में बम विस्फोट हुआ था, उसे बलूचिस्तान लेवी और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने घेर लिया है। अभी तक किसी भी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, जबकि जांच जारी है।