इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की एनसीसी की बीए 3 सेम की छात्रा निकिता बिष्ट नई दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभा करेंगी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 आभा शर्मा ने कैडेट को बधाई देते हुए बताया कि निकिता बिष्ट एनसीसी की कॉरपोरल रैंक होल्डर हैं जो गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तराखंड की झांकी के साथ कर्तव्य पथ पर प्रतिभाग करेंगी।
एनसीसी प्रभारी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ0 रेखा जोशी ने बताया कि महाविद्यालय के कैडेट रानीबाग स्थित कैंटोनमेंट क्षेत्र में चयन शिविर में चयनित हुए। रानीबाग क्षेत्र में यह शिविर पिछले वर्ष अक्टूबर नवंबर तथा दिसंबर में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कर्नल कुंदन शर्मा, जेसीओ विजेंद्र सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक को एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।