उत्तराखंड के कॉर्बेट पार्क के तीन रेंज में नाइट स्टे शुरू

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क के तीन रेंज में नाइट स्टे शुरू हो गया है। इन तीन रेंजों मं बिजरानी, ढेला और झिरना रेंज शमिल हैं। शुक्रवार को इन तीनों रेंज में रात्रि विश्राम को 50 से अधिक पर्यटक नाइट स्टे के लिए गए। डे विजिट के लिए भी बिजरानी को खोलने से रामनगर में पर्यटकों से आवाजाही बढ़ गई। कॉर्बेट सहित रामनगर के विभिन्न होटल और रिजॉर्ट पूरी तरह से पैक हो गए हैं।


शुक्रवार सुबह रामनगर विधायक के प्रतिनिधि मदन जोशी ने बिजरानी गेट पर फीता काटकर और पर्यटकों की जिप्सी को हरी झंड़ी दिखाकर जंगल सफारी व रात्रि विश्राम के लिए रवाना किया। जोशी ने बताया कि बरसात को देखते हुए बिजरानी जोन को 30 जून के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि 15 अक्तूबर को हर साल खोल दिया जाता है। इसी के साथ ढेला, झिरना और बिजरानी में रात्रि विश्राम शुरू कर दिया जाता है। कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर राहुल ने बताया कि 15 नवंबर को प्रसिद्ध जोन ढिकाला को खोला जाना है। इसकी तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिजरानी में सुबह 50 जिप्सियां तो शाम की पाली में 30 जिप्सियां पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए ले जाती हैं। उन्होंने बताया कि एक जिप्सी में अधिकतम छह लोगों को बैठने की अनुमति दी जाती है। सबसे पहले दिल्ली के पर्यटक जंगल सफारी के लिए गए। रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि रामनगर के होटल और रिजार्ट्स अगले करीब दस दिनों के लिए पैक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 10 से 15 हजार पर्यटक रामनगर पहुंचे हैं। उधर, पार्क डायरेक्टर राहुल ने बताया कि कॉर्बेट की बुकिंग भी फुल हो गई है। बिजरानी के रेंजर बिंदर पाल ने बताया कि बिजरानी खुलने के पहले ही दिन पर्यटकों ने बाघ के दीदार किये। उन्होंने बताया कि बाघ की दो बार साइटिंग हुई है। बिजरानी जोन में आसानी से बाघ दिख जाता है। बिजरानी जोन का जंगल, सफारी

वाले रास्ते बहुत ही पर्यटकों को बेहद उत्साहित करते हैं। रेंजर ने बताया कि बिजरानी जोन में पहली पाली में 30 तो दूसरी पाली में 30 जिप्सियां पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए ले गई थीं। पहले सफारी में 158 लोगों ने भ्रमण किया, जबकि गर्जिया जोन में 138 पर्यटक गए। उन्होंने बताया कि शाम की पाली में बिजरानी में 179 लोग भ्रमण पर गए, जबकि गर्जिया जोन में 166 लोगों ने जंगल सफारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *