सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। सोनभद्र में मंगलवार को पहली बार कोरोना के नए व सक्रिय मामले शून्य हो गए हैं। हालांकि कोरोना के नए मामले लगातार दसवें दिन भी शून्य रहे। जबकि मंगलवार को सक्रिय मामले भी शून्य हो गया।
सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो यह सोनभद्र वासियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। आंकड़ों के अनुसार एक जुलाई से जिले में कोरोना का कोई नया मामला सामने नही आया। यही नही 10 जुलाई को जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी शून्य दर्ज की गई है। इन आंकड़ों से अब जिले के लोगों की कोरोना से मुक्ति की उम्मीद भी तेजी से बढ़ गयी है। बतादे कि जिले में अब तक कुल 17036 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जिसमे 16779 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 257 मरीजों की मौत हो चुकी है।