देहरादून। अनीता रावत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में न्यूरो बायो कैमेस्ट्री वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को विभिन्न जानकारियां दी व टेस्ट व प्रयोग भी कराए। तीसरे दिन मंगलवार को आयोजित व्याख्यानमाला में सीएमसी वेल्लोर के क्लिनिकल न्यूरो केमिस्ट्री के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सीसी सौंदर्य राजन ने माइट्रो कांड्रियल डिजिजेज के बारे में बताया।
उन्होंने प्रतिभागियों को माइटोकॉन्ड्रिया में किसी खराबी से शरीर पर पड़ने वाले असर के बारे में विस्तार से बताया। बताया कि इससे किस तरह खून की जांच में बदलाव आता है। साथ ही उन्होंने मौरिक्यूलर टेस्टिंग से परीक्षण विधि की जानकारी भी दी। डा. कमलेश राबरी ने रेडियो इमिन्यो ऐस्से के बारे में बताया। एम्स के रेडियो फिजिस्ट गणेश पटेल ने रेडियो इमिन्यो ऐस्से के इस्तेमाल के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बाबत विस्तृत चर्चा की। बायोकेमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर विवेका नंदन की देखरेख में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभागियों को रोडियो इमिन्यो ऐस्से और आइसो इलेक्ट्रिक तकनीक का भी प्रयोग कराया गया। कार्यशाला में बीपी मेडिकल कॉलेज नेपाल के साथ ही देश के विभिन्न प्रांतों के मेडिकल कॉलेजों के 21 प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं। कार्यशाला में विभागाध्यक्ष डा. अनीसा आतिफ मिर्जा, प्रो. सत्यावती राना, डा. मनीषा नैथानी, डा. सी.क्रिस्थनेथा सौदराराजन, डा. प्रमिला, प्रवीन सिंह आदि मौजूद थे।