लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
नेतागिरी का मतलब किसी को लूटने और कुचलने के लिए नहीं आए हैं। वोट मिलेगा तो आपके व्यवहार से मिलेगा। मोहल्ले वालों को परेशान करने से नहीं मिलेगा। राजनीति पार्ट टाइम जॉब नहीं है कि मेरी पत्नी भी खुश मैं भी खुश। कार्यकर्ताओं को यह नसीहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दीं।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कहा कि दो नेताओं की पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो पार्टी ने कुछ मानदंड बनाकर कार्य किए हैं। जीवन में हर जगह बड़ों को सम्मान और छोटों को प्यार दें। किसी को छोटा न समझें। वाहन से चलें तो पूरी तरह सतर्क रहें। यह जरूर देखें कि उनके वाहन से किसी को असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी से हर नागरिक के विकास के लिए काम कर रही है। हर योजना के लाभार्थियों में तीस से चालीस फीसदी लाभार्थी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। जब से भाजपा सरकार आई है तब से कहीं भी दंगों की खबर सुनाई नहीं देती। पिछली सरकारों में दंगे साप्ताहिक कार्यक्रम होते थे। आज पूरे प्रदेश में शांति का माहौल है। हर व्यक्ति अपना काम धंधा सुकून से कर पा रहा है। गुंडाराज व माफिया राज प्रदेश से खत्म हो चुका है, यह केवल भाजपा की देन है। वहीं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने अल्पसंख्यक समाज को नई रोशनी दी है। पूर्व की सरकारों ने इस समुदाय को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के बाद भूख, गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, अन्याय व भटकाव दिया था। मोदी सरकार ने गरीब नवाज रोजगार योजना, सीखो और कमाओ, नई मंजिल, उस्ताद, नई रोशनी जैसी रोजगारपरक योजनाओं में ट्रेनिंग देकर अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार दिया है। प्रदेश में अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम की जो योजनाएं तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली पार्टी की सरकारों ने 15 साल से बंद थीं 2020-21 में योगी सरकार ने शुरू कराने का काम किया।