केवि के छात्रों को एनडीआरएफ ने किया प्रशिक्षित

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

वाराणसी। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी के छात्रों को प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और बचाव का प्रशिक्षण दिया गया।
एनडीआरएफ की ओर से बुधवार को केंद्रीय विद्यालय में प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय प्राचार्य डॉ चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने आपदा के समय राहत और बचाव में एनडीआरएफ की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में छात्रों को बताया। इस दौरान 11वीं एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीकों से संबंधित मॉक ड्रिल कर छात्रों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी बीके तिवारी ने बताया कि छात्रों को भूकंप, बाढ़, भूस्खलन और आग से बचाव के अलावा हार्टअटैक और दुर्घटनाओं के समय आकस्मिक चिकित्सा की भी जानकारी दी गई। साथ ही यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर शिक्षक मनिंद्र सिंह, एचएन त्रिपाठी, राजबली सिंह, मो. इमरान अंसारी, पन्नालाल राम, कैलाशनाथ तिवारी, नीरज राय एवं अभिषेक राय ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *