लखनऊ। सीमा तिवारी
स्पा अध्यक्ष अखिलेश यादव को झटका देने वाली निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने एनडीए में शामिल होने पर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी शिकायतें सुनी हैं और समाधान का भरोसा दिया है। निषाद पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर ही लड़ेगी। एनडीए तय करेगा कि कौन कहां से लड़ेगा। सपा- बसपा- रालोद गठबंधन में शमिल होने के महज तीन दिन बाद निषाद पार्टी शुक्रवार रात अचानक महागठबंधन से अलग हो गयी थी। इसके एक घंटे के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके हलचल मचा दी थी। सपा, बसपा और रालोद के गठबंधन को बड़ा झटका देते हुये शुक्रवार को निषाद पार्टी ने अपनी राहें जुदा करते हुये कहा कि वह अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि वह हमारी सीटों की घोंषणा करेंगे। लेकिन वह हमारी पार्टी का नाम पोस्टर और पत्रों में शामिल नहीं कर रहे हैं। इससे पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और कोर कमेटी के लोग काफी आहत हैं।