नई दिल्ली। टीएलआई
पिछले सात वर्ष से वेश बदलकर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की सीमा के पास रह रहे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के नक्सली कमांडर को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अनुराग राम उर्फ अनुराग सदलोहार उर्फ ढलबीर उर्फ हागा उर्फ कुंदन को पुलिस ने धौलाकुआं से गिरफ्तार किया है। उस पर सात से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने झारखंड और छत्तीसगढ़ पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी है।
पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि इंस्पेक्टर नरेश सोलंकी की टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली में एक नक्सली कमांडर छिपा है। खबर पुख्ता करने के बाद पुलिस टीम ने शुक्रवार को धौलाकुआं के पास से उसे धर दबोचा। आरोपी कुंदन सरदार के वेश में रह रहा था। छोटा-मोटा काम कर गुजारा कर रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जब इसने नक्सली ग्रुप ज्वाइन किया था, उस समय इसे एसएलआर बंदूक दी गई थी। हालांकि, अनुराग साल 2012 में नक्सली गैंग पीएलएफआई के लोगों के संपर्क में आया था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे दबोचा था। मई 2014 में हवालात की दीवार तोड़कर फरार हो गया था।