नई दिल्ली। टीएलआई
पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए सरकार ने पुख्ता इंतजाम कर दिया है। अब सीमावर्ती क्षेत्रों में सुदर्शन बढ़ते आतंकवाद को रोकेगा। इसके लिए एक जुलाई से पंजाब और जम्मू से लगे पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान को ‘सुदर्शन’ नाम दिया गया है।
सुदर्शन अभियान के तहत सीमा पर आतंकवादियों की घुसपैठ, नशीले पदार्थों की खेप भेजने के खिलाफ और पाकिस्तान की ओर बिना किसी उकसावे की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा को सील करने के मद्देनजर इन सीमाओं पर कार्रवाई के लिए भारतीय रक्षा पोजीशन एवं ठिकाने को मजबूत किया जा रहा है। इस अभियान के तहत इससे जुड़े बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, हजारों सैनिक और मशीनरी लगभग1,000 किलोमीटर से लंबी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा को कवर करेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के तहत भारी मशीनरी, संवाद पकड़ने वाले उपकरण और मोबाइल बुलेटप्रूफ बंकर को शामिल किया गया है और हजारों बीएसएफ कर्मी भी इससे जुड़े हुए हैं ।
बताया जा रहा है कि बीएसएफ की करीब 40 बटालियनों के फ्रंटियर और बटालियन कमांडरों,उनके सेकेंड इन कमांड और कंपनी (टुकड़ी) कमांडर दोनों राज्यों में अभियान के लिए करीब एक पखवाड़े तक कैंप कर रहे हैं और 15 जुलाई तक अपने बेस में लौट जाएंगे।
बता दें कि जम्मू में पाकिस्तान के साथ संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) की लंबाई 485 किलोमीटर और पंजाब में इसकी लंबाई 553 किलोमीटर है। इसके बाद यह पश्चिमी हिस्से में राजस्थान और गुजरात की ओर है।