उत्तराखंड में बौर जलाशय को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान’

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

ऊधमसिंह नगर में बोले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत


देहरादून। अनीता रावत


ऊधमसिंह नगर जिले का टूरिज्म डेस्टिनेशन बन चुके गूलरभोज के बौर जलाशय को राष्ट्रव्यापी पहचान दिलाई जाएगी। एक्सपर्ट्स से मशविरा लेने के बाद इसका मसौदा जल्द तैयार कर कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बात रविवार को आयोजित कयाकिंग-केनोईंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर बौर बैराज में कहीं। उन्होंने वाटर स्पोर्ट्स की नेशनल चैंपियनशिप के लिए बौर जलाशय को बेहतर बताया।
सीएम का काफिला 11 बजे ऊधमसिंह नगर में बौर बैराज पहुंचा। यहां आयोजित होने वाली स्पर्द्धा के बाबत अधिकारियों से कुछ मिनट बात की और सीधे खिलाडिय़ों से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गूलरभोज जैसी छोटी सी जगह में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दस राज्यों का शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। पुलवामा घटना से आहत होकर कार्यक्रम में आने का विचार छोड़ दिया था लेकिन उन्होंने कहा कि खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन करने का निर्णय लिया है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने सीएम का आभार व्यक्त किया। वहीं खिलाडिय़ों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बैराज पर स्थायी पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *