
आज दिनांक 25 मार्च 2025 स्वच्छ भारत मिशन एवं नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई ने मुखानी हल्द्वानी स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं समाज में स्वच्छता की आदतों को प्रोत्साहित करना था। अभियान के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने परिसर में सफाई की एवं स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री एच. एल. गंगवार ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता की महत्ता बताते हुए राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन की प्रक्रिया नहीं, बल्कि इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है। कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई के नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने स्वच्छता पखवाड़े के उद्देश्यों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए, जल स्रोतों की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि नदियों एवं जलाशयों की स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है और इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
इस अभियान में विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने मिलकर विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सफाई की और प्लास्टिक कचरा, कागज एवं अन्य अनुपयोगी वस्तुओं को एकत्र कर उचित निपटान किया।विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई। प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को एकत्र कर उचित निपटान किया गया।
स्वच्छता जागरूकता पर विचार-विमर्श किया गया।