हल्द्वानी में स्वच्छता की अलख: सरस्वती शिशु मंदिर में नमामि गंगे ने विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी, गौरव जोशी। महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई ने सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, मुखानी में चित्रकला प्रतियोगिता, जागरूकता संगोष्ठी और स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में गंगा और अन्य जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एच.एल. गंगवार ने किया, जिन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। यदि हम सभी स्वच्छता को अपनी आदत बना लें, तो बीमारियों और गंदगी से बचा जा सकता है।
विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मकता
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने गंगा स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त भारत, जल संरक्षण और स्वस्थ पर्यावरण जैसे विषयों पर अपनी कल्पनाशीलता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक सोना मथुरिया, ज्योति आर्या और महेश बाबू ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की। प्रतियोगिता में कक्षा 8 के आकाश ने प्रथम स्थान, नवी की रोली ठाकुर ने द्वितीय स्थान और कक्षा 8 की तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संगोष्ठी में स्वच्छता को लेकर जागरूकता
प्रतियोगिता के बाद प्रधानाचार्य एच.एल. गंगवार की अध्यक्षता में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अनुज गंगवार ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे हम सभी को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि जब हर नागरिक स्वच्छता का संकल्प लेगा, तभी एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण संभव होगा।
भविष्य में जारी रहेगा अभियान
कार्यक्रम के अंत में नमामि गंगे प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ. गीता पंत ने सभी को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि महाविद्यालय की नमामि गंगे इकाई भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियान चलाएगी और अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस राष्ट्रीय अभियान से जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *