पटना । राजेन्द्र तिवारी
नालंदा और बक्सर से भी गाजियाबाद-नोएडा के लिए वॉल्वो बस सेवा शुरू हो गई है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा शनिवार को नालंदा और बक्सर से गाजियाबाद के लिए बस सेवा शुरू की गई। बक्सर- गाजियाबाद बस वाया मोहनिया- वाराणसी- प्रयागराज- कानपुर – आगरा होते नोएडा जाएगी। वहीं, नालंदा-गाजियाबाद बस वाया नवादा- गया – सासाराम- वाराणसी – कानपुर- आगरा होते नोएडा जाएगी।
परिवहन विभाग ने बताया कि अब बिहार के मुख्य पर्यटक स्थल दिल्ली से जुड़ गये हैं। स्थानीय निवासियों के साथ दिल्ली से बिहार आने जाने वाले पर्यटकों के लिए अतिरिक्त सुविधा हो गई है।