देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से विश्व में प्रसिद्ध है और यहां की शांत वादियां प्रकृति हर एक को अपनी ओर खींच ले आती है। इन दिनों नवरात के बाद कोरोन का संक्रमण कम होने और शहरों की गर्मी से लोग निजात पाने के लिए उत्तराखंड के मसूरी, कौसानी, बागेश्वर , नैनीताल, जिम कार्बेट पार्क, हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा अन्य पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं।
नवरात्रि के बाद शनिवार, रविवार का अवकाश होने के कारण लोग पर्वतीय क्षेत्रों में घूमने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। नैनीताल में भी पर्यटकों की संख्या को देखते हुए प्रशासन को व्यवस्था बनानी पड़ी। वही मसूरी में भी जिला प्रशासन को अपनी ओर से तैयारियां करनी पड़ी। इसी के साथ यूपी, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों से लोग प्रकृति को नजदीक से निहारने के लिए पहुंच रहे हैं। मसूरी में केंपटी फॉल, माल रोड के अलावा हिमालयन व अन्य जगहों पर पर्यटकों की काफी चहल पहल देखने को मिल रही है। वही नैनीताल में भी माल रोड, हिमालय दर्शन के अलावा भीमताल, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा , बागेश्वर के अलावा कौसानी व अन्य पर्यटन स्थलों पर लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। इससे जहां कारोबारियों को अच्छी खासी आमदनी हो रही है। वही उनका कहना है कि यदि इसी तरह से पर्यटन कारोबार चलता रहे तो उन्हें आने वाले समय में जितना कोराना काल का नुकसान हुआ है। उसकी कुछ हद तक भरपाई हो जाएगी।