देहरादून/ हल्द्वानी। अनीता रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को एक अरब सत्तानवे करोड़ पचास लाख तीस हज़ार रुपए की 42 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने हल्द्वानी में 20 करोड़ रुपए की लागत से नया तहसील भवन बनाने, प्रदेश में बंद पड़े करीब 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को चालू करने और मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ाकर 150 करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड ऐसा राज्य है, जहां सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। सीएम ने कहा कि अगले सत्र में सरकार अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को शुरू करेगी। इसके अलावा हल्द्वानी, देहरादून और श्रीनगर में 977 स्टाफ नर्स और 28 रेडियोग्राफी तकनीशियन की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मालधन चौड़ में बनाए गए सरकारी अस्पताल के लिए पर सर्जित करते हुए डॉक्टर की तैनाती की गई है। उन्होंने कुमाऊं में अटल आयुष्मान योजना की प्रगति को लेकर भी नाराजगी जताई। कहा कि गढ़वाल मंडल में आयुष्मान कार्ड तेजी से बनाए जा रहे हैं जबकि कुमाऊं में ऐसा नहीं हो रहा। उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया कि ऐसा क्यों हो रहा है। क्या यहां कोई बीमार नहीं पड़ता। इस पर उन्होंने तत्काल आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने को कहा।