पटना। राजेन्द्र तिवारी
बिहार के जामताड़ा में लगे काजू बागान के लिए नाबार्ड की ओर से प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा। नाबार्ड की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इसी वित्तीय वर्ष में प्रोसेसिंग प्लांट लग जाएगा। प्रोसेसिंग प्लांट को सुचारू रूप से चलाने के लिए गांव स्तर एक किसान उत्पाद संघ को जिम्मा दिया जाएगा। उक्त संघ में आसपास के गांव के लोग शामिल रहेंगे।नाला का काजू बागान प्रखंड मुख्यालय से 4 किमी की दूरी पर डाड़र, केवलजोरिया से भंडारकोल तक करीब 5 किलोमीटर में फैला है। जलवायु एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से इस क्षेत्र में काजू उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। पेड़ से काजू के फल और बीज को अलग करने के लिए मशीन का उपयोग काफी कारगर साबित होगा। प्रोसेसिंग प्लांट लग जाने से कम मूल्य पर काजू बेचनेवाले उत्पादकों को भी सही कीमत मिलेगी। बागान में प्रतिवर्ष हजारों क्विंटल काजू उत्पादन होता है। प्रशासन द्वारा इसकी देखरेख व काजू की बिक्री के लिए टेंडर भी दिया जा चुका है। परंतु प्रोसेसिंग प्लांट नहीं रहने के कारण वहां के काजू काफी हद तक बर्बाद हो जाता है। स्थानीय लोग काजू को औने-पौने दाम में बेच देते हैं। प्रोसेसिंग प्लांट लगने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं काजू की अच्छी कीमत भी मिलेगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर कारोबार में भी तेजी आने के साथ बाजार मूल्य भी नियंत्रित होगा। डीडीएम वैद्यनाथ सिंह ने कहा कि नाला में प्रोसेसिंग प्लांट लगाने को लेकर राज्य को प्रस्ताव भेजा गया है। राज्य से स्वीकृति मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया प्रारंभ होगा।