पाकिस्तान में हत्या सूची का रहस्य गहराया

अंतरराष्ट्रीय

इस्लामाबाद।
पकिस्तान के बड़े लोगों की तथाकथित हत्या करने की सूची जारी होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इसको लेकर रहस्य और गहरा गया है।
पाकिस्तान की एक संसदीय समिति ने तथाकथित हत्या सूची के मामले में जांच का आदेश दिया है, जिसमें देश की सार्वजनिक हस्तियों के नाम हैं। कुछ दिन पहले ही तालिबान के एक पूर्व ओहदेदार ने सूची की मौजूदगी की पुष्टि की थी और ब्रिटेन के एक अखबार ने इस बारे में खबर प्रकाशित की। विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) नेता शाजिया मारी की अध्यक्षता वाली समिति ने गृह सचिव को निर्देश दिया कि सीनेटर फरहतुल्ला बाबर और अफरासियाब खट्टक के साथ तत्काल बैठक करें और जांच के संबंध में उनसे जानकारी लें। पाकिस्तानी अखबार ने शुक्रवार को यह खबर जारी की। दोनों सीनेटरों के नाम उक्त सूची में सामने आए हैं। समिति ने तालिबान के पूर्व प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसन की एक महीने पुरानी फेसबुक पोस्ट को जारी किया था जिसमें उक्त सूची का स्पष्ट उल्लेख है। एहसन ने पोस्ट में लिखा कि उसे कुछ लोगों की हत्या करने के लिए एक दस्ते की अगुवाई करने को कहा गया है। एहसन के अनुसार हत्या सूची में पूर्व सीनेटरों फरहतुल्ला बाबर, अफरासियाब खट्टक, सैयद आलम महसूद और मुफ्ती किफायतुल्ला के नाम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *