देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड में मंगलवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मसूरी में भारी बारिश के बाद पर्यटकों को कैंपटी फॉल जाने से रोक दिया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 17 सितम्बर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इस दौरा कुमाऊं व गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है। उधर मसूरी सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार शाम करीब चार बजे हुई भारी बारिश के चलते पर्यटक का स्तर कैंपटी फॉल का जल स्तर बढ़ गया। बारिश से पहले ही वहां फॉल में नहा रहे पर्यटकों को वहां से हटा दिया गया जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए फॉल में किसी भी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई।
थाना अध्यक्ष कैंपटी नवीन चंद्र ने बताया कि बारिश होने से 10-15 मिनट पहले फॉल में नहा रहे पर्यटकों को वहां से हटा दिया गया था। इस दौरान दो पुलिस के जवान और दो महिलाएं फॉल के दूसरी ओर फंस गए थे, जिन्हें जलस्तर कम होने के बाद वहां से सुरक्षित निकाला गया।