वाशिंगटन। एक्स के मालिक एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
मस्क को ट्रंप ने डीओजीई का नया संयुक्त प्रमुख बनाया है। इससे एक दिन पहले दोनों के बीच यह बैठक हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह बैठक न्यूयॉर्क में राजदूत आमिर सईद इरावानी के निवास पर हुई। इसका मकसद दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के तरीकों पर चर्चा करना था। हालांकि रिपोर्ट में यह साफ नहीं है कि विदेश मंत्री पद के लिए नामित मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ज को इस बैठक के बारे में जानकारी थी या नहीं। वाल्ज ईरान के कट्टर विरोधी हैं। अमेरिका के तेहरान के साथ राजनयिक संबंध नहीं हैं, लेकिन मस्क के साथ एक निजी बैठक ने बातचीत का एक रास्ता निकाला है, जिससे ईरान को एक अमेरिकी अधिकारी के साथ बैठक से बचने में मदद मिली।